गाजियाबाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर लाश को घर में छुपाया

0
In Ghaziabad, a friend killed a friend and hid the dead body in the house
Image: In Ghaziabad, a friend killed a friend and hid the dead body in the house (Source: Social Media)

आज की खबर के गाजियाबाद के साहिबाबाद के बच्चा कॉलोनी से आ रही है यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या की और उसे अपने घर में छिपा लिया।लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी घर में बदबू आने से दी।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा सर कटे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।बताया जा रहा है मृतक व्यक्ति का नाम अमित था जो 35 वर्षीय था ।वह पप्पू कॉलोनी का निवासी था जो एक निजी कंपनी में कार्यकर्त था।

बताया जा रहा है कि वह घर से निकलकर  5 मार्च को आईटीओ में मौजूद ऑफिस गया।और वहां से वापस नहीं लौटा।फिर दिल्ली के बाराखंबा रोड थाने में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।

वहीं जानकारी के मुताबिक अमित के दोस्त महेंद्र के घर पर अमित का शव मिला।बताया जा रहा है कि महेंद्र मानसिक रूप से बीमार है।उसके परिजन ऊपर के मंजिल में ही रहते है जिनको महेंद्र के घर से बदबू आई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

महेंद्र शव के साथ पिछले पांच दिनों से रह रहा था।शव के पास बड़ी बड़ी पॉलिथीन रखी हुई थी, शायद वह शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने को सोच रहा था।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।परिजनो को अमित के मृत्यु की खबर दे दी गई है।परिवार में अमित की पत्नी और उसके दो छोटे बच्चे भी है।उनमें तो मातम पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here