हल्द्वानी: होली में सभी लोग खुशियों में झूम उठते हैं, लेकिन यहां एक खबर आई है की, महिला को रंग लगाने पर विवाद हो गया जिसके बाद वहां फायरिंग हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है की, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जज फार्म में होली खेलने के दौरान महिला को रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद वहां पर एक पक्ष ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। वहीं जहां पर ये घटना हुई उसके पास में ही विधायक राम सिंह कैड़ा का आवास भी है। इस पूरे मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले में हथियार को हमने अपने कब्जे में ले लिया है। और जांच जारी है।जांच के बाद ही पता लग पाएगा की फायरिंग किन परिस्थितियों में की गई। पुलिस को इस मामले में किसी ने भी तेहरीर नही दी है। वहीं इस घटना की जांच जारी है।