हल्द्वानी में शादी के लिए लड़के परेशान, लड़कियों को चाहिए प्लॉट और सरकारी नौकरी वाला दूल्हा

0
In Haldwani girls want plot and groom with government job
In Haldwani girls want plot and groom with government job (Image Credit: Social Media)

पहले के जमाने में शादियां ऐसे ही हो जाया करती थी लड़का-लड़की एक दूसरे की शक्ल देखे बिना सिर्फ मां-बाप की सहमति से ही शादी कर लिया करते थे. मगर जैसे-जैसे जमाना आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे एक कई बदलाव आने शुरू हो गए. पहले सिर्फ लड़के ही अलग-अलग डिमांड की वजह से लड़की को रिजेक्ट कर दिया करते थे.

मगर अब समय के साथ साथ लड़कियां लड़कों से भी ज्यादा डिमांडिंग हो गई है. उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्रों से कई सारे मामले ऐसे सामने आए हैं जहां लड़कियों ने सरकारी नौकरी या कोई प्लॉट या जमीन न होने के कारण शादी के लिए मना कर दिया है.

कुमाऊं क्षेत्र में ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो कि प्राइवेट जॉब होने के बावजूद भी जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. क्योंकि लड़की को या तो कोई सरकारी जॉब करने वाला लड़का चाहिए या फिर लड़के के पास कोई जमीन या प्लॉट होना अनिवार्य है.यह दोनों ही चीज में से एक भी चीज ना होने पर लड़कियां शादी के लिए साफ इंकार कर रही है.

जिसके कारण लड़के इतनी ज्यादा परेशान और निराश हो गए हैं कि वह फेसबुक ग्रुप में कुंडली पोस्ट कर दुल्हन की तलाश कर रहे हैं. जैसे अल्मोड़ा के रहने वाले एक युवा के लिए 5 साल से लड़की ढूंढी जा रही है.मगर हल्द्वानी या किसी बड़े शहर में मकान व जमीन ना होने के कारण उसके लिए लड़की नहीं मिल पा रही है.

10 हजार रुपए से 30 हजार रुपए की नौकरी करने वाला कोई भी युवक आजकल के जमाने में जमीन नहीं खरीद सकता क्योंकि 10 साल पहले दमुवाढूंगा और हल्दूचौड़ जैसे क्षेत्रों में 500 से 700 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से प्लाट नोट बिका करते थे मगर आज उन्हीं प्लॉट की कीमत 2700 से 3000 तक पहुंच गई है और रजिस्ट्री कराने का शुल्क भी पहले से बहुत ज्यादा बढ़ चुका है.

पिथौरागढ़ के युवाओं ने शादी के लिए अपने पूर्वजों के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है. करीब 40 साल पहले तक भारत के बहुत से युवा हमारे पड़ोसी देश नेपाल की युवतियों से शादी कर लिया करते थे. मगर वक्त के बीतने के साथ साथिया बाकी ना के बराबर हो गए थे. मगर आप जिस प्रकार से शादी ना होने की स्थिति सामने आ रही है. तो फिर से भारत के युवाओं ने नेपाल की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है.

बहुत सारी ज्योतिषाचार्य कहां है यही कहना है कि आजकल शादी के लिए अच्छा वेतन और जमीन की मांग अब आम हो गया है. हमारे पास लेकर आने के लिए बहुत सारी कुंडलियां आती है मगर बहुत सारे रिश्ते सरकारी नौकरी और जमीन ना होने पर नहीं हो पाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here