हल्द्वानी: कलयुगी बाप ने अपनी 14 साल की बेटी को बनाया अपनी हवस का शिकार..आरोपी पिता गिरफ्तार

0
in Haldwani Kalyugi father made his 14-year-old daughter a victim of his lust ... accused father arrested

हल्द्वानी- 21 वी सदी के इस समय में अब भी बलात्कार, छेड़खानी, औरतों से साथ गलत व्यवहार जैसे अपराधों पर रोक नही लगी है। आए दिन इनसे जुड़े मामले सामने आते है। ऐसी ही एक घिनौनी घटना की खबर हल्द्वानी के रामपुर रोड से ए रही है।यह एक नेपाली ने अपनी खुद की बेटी को अपना शिकार बना दिया।

इस घटना ने बाप बेटी के रिश्ते को भी बदनाम कर दिया है।जानकारी के मुताबिक उसने अपनी 14 साल की बेटी के साथ नशे की हालत में जबरदस्ती कर अपनी हवस का शिकार बना लिया।बेटी की मां की मृत्यु हुए करीब 8 साल हो गए है।परिवार में वे दो बहन,दो भाई और उसके पिता थे। कल रात को वे सभी भाई सो रहे थे।तभी पिता ने नशे की हालत में आकर उसे अपना शिकार बना लिया।साथ ही उसके पिता ने उसे जान से मरने की भी धमकी दी।सुबह होते ही पीड़िता ने यह घटना अपनी पड़ोस में रहने वाली चाची को बताई।जिसके बाद उन्होंने इसी समय पुलिस में आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया।पुलिस ने उसी समय केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here