उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक नवजात शिशु का शव खाली प्लॉट में मिला। और साथ ही उसके साथ उसका प्लेसेंटा भी है।
जब वहां पर स्थानिया लोगों ने देखा तो सभी हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने तुरंत ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बच्चे की सांसे बंद हो चुकी थी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हरिद्वार में 1 दिन का नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला और फिलहाल बच्चे के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है ताकि वजह का पता लग सके। पुलिस का कहना है की उसे लावारिस बच्चे के माता-पिता की तलाश है।
खबर है की इससे पहले भी हरिद्वार में जंगल से एक लावारिस बच्ची मिली थी। ना जाने लोग इसी कुरता कैसी मौसम के साथ कैसे कर देते हैं। ये बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला है।