गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर सेना के भगोड़े सोनू ने ऐसा कांड किया की भोले-भाले युवा दंग रह गए

0
In Haridwar, Sonu cheated the youth of lakhs in the name of army recruitment
Image: In Haridwar, Sonu cheated the youth of lakhs in the name of army recruitment (Credit: Rajyasameeksha)

हरिद्वार: आज की खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां एक मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा हरिद्वार के मंगलौर से एक गिरोह को पकड़ा है जो सेना में भर्ती होने वाले इच्छुक युवाओं को फौज में सीधे भर्ती करवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठगने का काम करते थे।

मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा पुलिस टीम के साथ हरिद्वार के श्यामपुर के एक घर में छापा मारा गया जिसमे उस गिरोह की एक महिला को गिरफ्तार किया गया।वहीं उस गिरोह का मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों द्वारा उत्तराखंड मिलिट्री इंटेलिजेंस को यह पता चला था कि हरिद्वार और रुड़की के कुछ युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती करवाने के नाम पर उनसे लाखों पैसे ऐंठे गए ।जिसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा इस मामले में कार्यवाही की गई।

छानबीन में आरोपी की पहचान सोनू पुंडीर के रूप में हुई जो सेना से भागा हुआ था।वह अपने पूरे गिरोह के साथ अभी तक हरिद्वार,रुड़की के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई युवाओं को ठग चुका है।ये लोग युवाओं से करीब साढ़े बारह लाख रुपए लेते थे और सेना में भर्ती करवाने का झांसा भी देते थे।

इससे पहले भी 2021 में सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उस समय पुलिस ने किसी भी तरह की कार्यवाही नही की।इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस ने अप्रैल में कार्यवाही की। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के हरिद्वार में होने का पता लगाया।और श्यामपुर के एक घर से उनके गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं सोनू पुंडीर इस समय फरार चल रहा है। वहीं पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।

साथ ही पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र,दो नकली मेडिकल फिटनेस जॉइनिंग लेटर के साथ कई ब्लैंक चेक भी मिले ।वहीं पुलिस ने सोनू के बैंक खाते को भी सीज कर दिया है।सोनू की तलाश जारी है।वहीं गिरफ्तार हुए लोगों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here