
हरिद्वार के सोहलपुर से एक परिवार की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि आत्महत्या के प्रयास में एक युवक और उसकी 7 माह की बेटी ने दम तोड़ दिया।
हरिद्वार के सोहलपुर में रहने वाले अभिषेक अपनी पत्नी मीनाक्षी 2 वर्षीय बेटा लड्डू और 7 माह की बेटी वंशिका के साथ रहते थे बता दे कि पूरे परिवार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी जब उसके परिजन मौके पर उस स्थान पर पहुंचे तब तक चारों की हालत गंभीर हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा उन्हें सिविल लाइन अस्पताल रुड़की में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया गया जिसके बाद ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान ही अभिषेक और उसकी 7 माह की बेटी वंशिका ने दम तोड़ दिया।
परिवार ने आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना इस बात का पता नहीं चल पाया है ,पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है वही बता दे कि अभी मीनाक्षी और उसके 2 वर्षीय बेटे लड्डू का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है
बता दे कि ऋषिकेश एम्स में अभी उनकी हालत गंभीर चल रही है अभिषेक और उसकी 7 माह की बेटी की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।