हल्द्वानी – नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मामला सुसाइड का बताया जा रहा है। ये मामला पहाड़ पानी क्षेत्र का है जहां दो बहनों ने ज़हर खा लिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों बहनें नाबालिग हैं। इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है और पुलिस ने मामले को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। आए दिन इसी खबर मिल ही जा रही है।
जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह दो चचेरी बहनें स्कूल पढ़ने के लिए गईं थी और बताया जा रहा है कि वो दोनों बहने स्कूल से तो लौटीं घर वापस नहीं आई।उसके बाद समय ज़्यादा हो गया तो उसके घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बहनों की खोजबीन शुरू कर दी फिर काफी तलाशने के बाद भी दोनों का कहीं भी पता नहीं लग पाया। फिर उसके बाद शाम को खबर मिली कि दोनों बहने एक खेत में संदिग्ध हालत में बेहोश पड़े हुई है। फिर तुरंत इलाज के लिए दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले के जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है।