राज्य में पाबंदियों के बावजूद भी लोग गाड़ी लेकर बाहर निकल रहे हैं, वहीं खबर आआई है की पौड़ी गढ़वाल में सड़क हादसा हो गया है। अपको बता दें की राज्य में जगह-जगह से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। और अब बताया जा रहा है की पौड़ी गढ़वाल में एक बोलेरो वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया है। ये हादसा घोड़ीखाल-निसणी मोटर मार्ग पर हुआ।
पुलिस ने बताया की, वाहन में सवार सभी लोग चाकीसैंण तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। और ये लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने डोबरिया गांव आए हुए थे। वहीं, ये सभी मुलाकात के बाद वाहन में सवार होकर वापस चाकीसैंण जा रहे थे। और जैसे ही वाहन घोड़ीखाल-निसणी मोटर मार्ग पर पहुंची, तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, वाहन बेकाबू हो गई जिसकी वजह से गाड़ी सीधे गहरी खाई में गिर गई। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: मंगेतर ने दुष्कर्म कर युवती से कहा,अगर पांच लाख रूपये, कर और बुलेट देगी तो तभी करूंगा शादी..
हादसा होते ही वाहन में सवार लोगों ने लोगों को आवाजे दी, वहीं आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद राजस्व विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस टीम के पहुंचने तक वाहन में सवार एक शख्स की मौत हो चुकी थी। बाकी वाहन में सवार अन्य लोगों को गहरी खाई से निकाल कर जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया की, हादसे में घायल 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, और जबकि एक घायल व्यक्ति की हालत ठीक है। वहीं अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ALSO READ THIS:डंडे से पीट – पीटकर ली कुत्ते की जान, वीडियो हुआ वायरल, 2 लोग गिरफ्तार…