बड़ी खबर : 8 वर्षीय लतिका का शव सीमू गांव की काली नदी से के पास मिला, अब तक दादी की कोई खबर नहीं…

0
In -pithoragarh-sdrf-found-8years-granddaughter-body-in kali-river

पिथौरागढ़ – हमने आपको बताया था की पिथौरागढ़ में रविवार को एक बड़े हादसे में दादी-पोती, काली नदी में बह गए थे। वहीं उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा उनके शवों को ढूंढा जा रहा था। और अब खबर आई है की एसडीआरएफ की टीम ने 8 वर्षीय पोती का शव बरामद कर लिया है, और अभी तक पोती की दादी का कुछ पता नहीं चला है।

 

सुरेश रावत की आठ वर्षीय बेटी लतिका रावत सीमू गांव निवासी, प्राइमरी स्कूल कानड़ी में कक्षा तीन में पढ़ती थी। रविवार को गांव के अरुण चंद का मुंडन संस्कार था, जिसमे लतिका अपनी 55 वर्षीय दादी तारा देवी के साथ महाकाली नदी के किनारे स्थित लाटेश्वर मन्दिर में पहुंची थी, वहीं उसे प्यास लगने पर वो नदी के किनारे गई और उसका पैर फिसल गया, पोती को डूबता देख दादी ने भी नदी में अपनी पोती को बचाने के लिए कूद गई, उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था लेकिन खबर मिली है की एसडीआरएफ के टीम ने पूरा दिन रेस्क्यू ऑपरेशन करके लतिका का शव बरामद किया है। वहीं इस खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दादी का अभी तक कुछ पता नही चला है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here