टिहरी गढ़वाल – महिला ने अपने प्रेमी और भाई के संग मिलकर अपने पति को ही उतारा मौत के घाट…जानिए क्या है मामला…

0
In-Tehri -garhwal-one -woman -and -two -others -killed -her-husband
Demo Pic

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की, आरोपी पत्नी ने अपने अवैध संबंध के कारण अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

और बड़ी बात यहां पर सामने आ रही है जहां, इस हत्याकांड में महिला के साथ उसका भाई और प्रेमी दोनों शामिल थे।जानकारी मिली है की, पहले महिला ने अपने पति को शराब पिलाई और फिर उसके बाद प्रेमी और अपने भाई के साथ मिलकर रॉड से अपने पति को पीटकर उसे मौत के हवाले कर दिया।

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया की महिला का पति उसके साथ मारपीट करता था, और उसकी पत्नी के संबंध किसी दूसरे युवक से थे, और फिर उसकी पत्नी ने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिल के अपने पति को मारने का प्लान बनाया, जिसके बाद तीनों ने उसकी हत्या बारी बेरहमी से कर दी।

आपको बता दें की खबर है की, टिहरी जिले के कैंपटी क्षेत्र में 16 मार्च को संदिग्ध परिस्थिति में एक 26 वर्षीय युवक शिवदास की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।जांच में पता चला की, युवक की मृत्यु के बाद युवक के भाई संजू ने पुलिस को इस बारे में तहरीर देकर, अपनी भाभी पिंकी के ऊपर अपने भाई को मारने के आरोप लगाए।

इस मामले में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि शिवदास की मृत्यु के बाद जब उसकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ करी गई तो पिंकी ने अपना जुर्म कबूल कर बताया की उसने ही अपने प्रेमी और अपने भाई के साथ मिलकर शिवदास को जान से मारा था। पुलिस को पिंकी ने बताया कि उसका पति शिवदास उसके साथ मारपीट करता था, और उसके नितिन नाम के युवक के साथ अवैध संबंध चल रहे थे। इसके चलते फिर पिंकी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर शिवदास को मारने का प्लान बनाया। उसके बाद 16 मार्च को पिंकी ने अपने पति को शराब पिलाई और फिर उसके प्रेमी और उसके भाई ने रॉड से पीट-पीटकर शिवदास की बेरहमी से हत्या कर दी।इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, उनके ऊपर कानूनी कारवाई की जायेगी और इसके साथ ही उन्हें जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here