उत्तराखंड में छात्र-छात्राओं को अप्रैल महीने से मिलने शुरू होंगे टैबलेट

0
In Uttarakhand, students will start getting tablets from the month of April
Image:In Uttarakhand, students will start getting tablets from the month of April (Source: Social Media)

देहरादून:जैसा की चुनावों से पहले बताया गया था कि उत्तराखंड के 109 डिग्री कॉलेजों में छात्र – छात्राओं को टैबलेट मिलेंगे,जिससे वे अपनी पढ़ाई सही तरह से जारी रख सकेंगे। आज की खबर इसी से जुड़ी है आज हम बताएंगे यह टैबलेट छात्र – छात्राओं को कब से मिलेंगे।

बताया जा रहा हुआ कि सभी डिग्री कॉलेजों में अप्रैल माह के पहले सप्ताह से सभी छात्र – छात्राओं को टैबलेट का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। सभी कॉलेजों के लिए छात्र-छात्राओं को 126 करोड़ के बजट से टैबलेट का वितरण किया जाएगा जिसमे से अभी तक 20 से अधिक डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य ट्रेजरी से टैबलेट का बजट कॉलेजों के बैंक खातों में दिए जा चुके हैं। 

  टैबलेट मिलने की खबर के बाद छात्राओं ने लंबे समय से इसका इंतजार किया लेकिन अब यह खबर पक्की है कि अप्रैल माह में शासन स्तर द्वारा ट्रेजरी को बजट अवमुक्त कर दिया जाएगा। शुरुआत में यह पैसे विद्यार्थियों की ओर से दिए जाने वाले बिलों के आधार पर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होने थे।लेकिन यह काम चुनाव आचार संहिता के चलते नहीं हो पाया।

 अब वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देख उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द ही कॉलेज के बैंक खातों में टैबलेट का बजट आहरित कराएं। अब यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमे 20 से ज्यादा कॉलेजों के प्राचार्यों ने यह बजट प्राप्त कर लिया है।

साथ ही उपनिदेशक उच्चशिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी द्वारा कहा गया, “मार्च के अंत तक सभी कॉलेजों के प्राचार्य ट्रेजरी से बजट अवमुक्त कर लेंगे।अप्रैल प्रथम सप्ताह से पैसा बांटना शुरू किया जाएगा। इस तरह सभी डिग्री कॉलेजों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर होने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते से बिल जमा करने के बाद छात्र-छात्राओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here