उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है की, शुक्रवार को कांग्रेस नेता पूनम भगत को पुलिस ने दहेज के केश में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें की, पूनम उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव रह चुकी हैं।और खबर थी की,कुछ दिन पहले पूनम भगत के बेटे शिवम की पत्नी याशिका ने हरिद्वार स्थित ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान में आत्महत्या कर ली थी। वहीं इस आत्महत्या के मामले में याशिका के परिजनों ने पूनम भगत और उनके बेटे और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है, मृतक के परिजनों ने आरोप में बताया कि कांग्रेस नेत्री पूनम भगत और पति शिवम ने दहेज में उनसे ऑडी कार मांगी थी, अगर इस बात का जब याशिका ने विरोध किया तो तब वो उसे प्रताड़ित करते थे।
दिसंबर में उनके बेटे शिवम भगत की शादी ज्वालापुर निवासी महेंद्र गौतम की बेटी याशिका गौतम के साथ हुई थी।वहीं 31 दिसंबर को दहेज की मांग पूरी न होने की कारण, आरोपियों ने याशिका को पिटा और इसके साथ ही उसे घर से भी बाहर निकाल दिया।इसके बाद यशिका ने ऐसा कर दिया जो सबको चौका देने वाला था। यशिका ने परेशान होकर अथमहत्या कर दी।
जानकारी मिली है की, पूनम भगत और उनका छोटा बेटा यशिका की मौत के बाद फरार चल रहे थे। और इसके अलावा उनके बड़े बेटे शिवम को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।बताया जा रहा है की, पुलिस ने पूनम भगत पर 2500 का इनाम भी घोषित कर दिया था।
और अब खबर मिली है की, शुक्रवार को पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर ही लिया। आपको बता दें की, पूनम भगत 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भगवानपुर विधानसभा की प्रभारी थी। कहा जाता है की, पूनम भगत के पति घनश्याम भगत का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े अपराधियों में शुमार था, और इसके कई साल पहले घनश्याम भगत की हत्या कर दी गई थी। हरिद्वार में पूनम भगत अपने दो बेटों के साथ रहती हैं। और अब दहेज के आरोप में पुलिस ने उन्हें रुड़की से आरोप किया है।