उत्तराखंड – सेना में बहादुरी दिखाने के मामले में उत्तराखंड का बड़ा नाम है और अब देश के इन वीर जांबाजों की कहानियों को डिजिटल रूप में पूरी दुनिया देख सकेगी। जी हां उत्तराखंड में सैन्यधाम बनने वाला है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सैन्यधाम का शिलान्यास करेंगे।
कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चार धामों के बाद एक और सैन्यधाम बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि यह धाम पूरी तरह से डिजिटल होगा और आज से सैन्यधाम की अवधारणा हकीकत के तौर पर आकार लेने लगेगी। सैन्यधाम काआज शिलान्यास होना है। इस तरह उत्तराखंड को अब सिर्फ चारधाम नहीं बल्कि पांच धामों के लिए जाना जाएगाये पांचवा धाम सैन्य धाम होगा। साल 1947 के बाद देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार पर उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम को विकसित किया जाएगा।
इस परियोजना पर लंबे वक्त से काम चल रहा है और सैन्यधाम में देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम दर्ज होगा। यहां आने वाले लोग एक क्लिक पर देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के बारे में हर जानकारी हासिल कर सकेंगे। यहां हर सैनिक का पूरा बायोडाटा भी उपलब्ध होगा।
आज सैन्यधाम का शिलान्यास होना है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।