उत्तराखंड – सोशल मीडिया पर इस प्रदेश कांग्रेस ने रिप्पड जीन्स पहनकर किया विरोध…

0
In -uttrakhand -on-social-media-this-state -congress-president-express-her-views-by-wearing-ripped -jeans

देहरादून – रिप्पड जीन्स को लेकर पूरे देश भर में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ लोग हर रोज विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें की राजनीतिक से लेकर बॉलीवुड तक सीएम के इस विरोध को गुस्सा निकाला जा रहा है। वहीं इस मामले में कांग्रेस भी सीएम पर हमला बोल रही है।

वहीं इस पर कांग्रेस महिलाओं ने इसका जमकर विरोध भी किया है।और बहुत सी जगह पर सीएम तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंक कर विरोध किया है। इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने भी सीएम के खिलाफ खुद रिप्पड जीन्स पहनकर विरोध जताया है। रिप्पड जीन्स पहनकर उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री को अपनी सोच बदलनी चाहिए और साथ ही पहनावे से किसी भी महिला का अनुमान लगाना गलत है। और सीएम को इसके लिए सार्वजनिक मंच पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं इस पूरे मामले में लोगों ने काफी विरोध किया है। इसी बीच खबर भी थी की, सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी भी अब उनके इस बयान में शामिल हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here