उत्तराखंड – बदमाश को गिरफ्तार करने पर पुलिस अफसर को मिली धमकी…

0
In-uttrakhand-one-man-gives-warning-to-police-officer

यहां पर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, गिरफ्तारी के बाद पुलिस अफसर को धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। आपको बता दें की, दीपा के दूर के रिश्तेदार ने फेसबुक पर एसओ नानकमत्ता को देख लेने की धमकी दे है। इसका पता चलते ही सभी पुलिस वालों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और साथ ही बताया है की आरोपी फरार हो गया है।

अब आपको पूरी खबर बताते हैं, 13 मार्च 2021 को पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे गुरदीप उर्फ दीपा को,नानकमत्ता के रनसाली के जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। और गिरफ्तार करने के बाद अब गुरदीप के रिश्तेदार बब्बू राय ने अपनी फेसबुक पर कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष को खुलेआम देख लेने की धमकी दे दी है।

बताया जा रहा है की, उसने लिखा था कि उस्ताद जी कोई न बदला लावगे। वहीं इस मामले में जानकारी मिली है की आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 212, 506 के साथ ही क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को तलाश जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए हमने पुलिस टीम बिठाई है, हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here