उत्तराखंड बड़ी खबर: यहां चार दिन से बंद है NH, 55 घंटों से भूखे प्यासे लोगों को खुलने का इंतजार

0
In uttrakhand this nh is closed for 4 days

पिथौरागढ़: आपको बता दें की भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ घाट NH, चार दिन से बंद है। वहीं, मार्ग खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मार्ग खुलने में दिक्कत आ रही है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पिछले 55 घंटो से इंतजार कर रहे हैं। और आज चौथा दिन है और मार्ग खोलने की लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली बैंड, वल्दिया द्वार और चुपकोट बैंड के पास भी पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से सड़क को खोलने बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है।

एनएचएआई ने गुरुवार को इस सड़क पर यातायात बहाल होने की बात कही थी। वहीं, बड़ी संख्या में यात्रियों को देर शाम तक सड़क नही खुलने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजबूरन लोगों का वहां से लौटना पड़ा या वहीं रहना पड़ा। अभी भी मार्ग को खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

ALSO READ THIS:दुखद: दोस्त की जान बचाने के लिए नदी में कूदा सेना का जवान दोस्त तो बच गया लेकिन..

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सावधान पुलिस में भर्ती के नाम पर हो रही है ठगी, यहां युवक से ठगे 1 लाख रुपए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here