हल्द्वानी:- उत्तरखंड में इन दिनों आत्महत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। जिसमे छोटी उम्र से लेकर बुर्जुग भी शामिल है। अब एक खबर सामने आई है जो कि भेटिया पड़ाव इलाके की है। जहां पर एक महिला ने फांसी लगा कर अपनी जान ले ली।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम का पोस्टमॉर्टेम कराने के बाद उसको परिवार वालो को दे दिया।
मरने वाली महिला का नाम मीरा मेहता है (45वर्ष)। वह पछतोली हेड़ाखान की रहने वाली है। वह अपने दोनों बच्चो के साथ आवास विकास कॉलोनी में अपने घर खुद के घर मे रहती है। मीरा का पति आर्मी में मेजर है जो कि अभी मेरठ में है। मीरा की बड़ी बेटी दिल्ली में नौकरी करती है और बेटा उनके साथ रहता है। वही सोमवार की शाम को उन्होंने जहर कहा लिया। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उनको हॉस्पिटल ले गए लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कोतवाल ने कहा कि मीरा ने जहर क्यों खाया इस मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया कि मीरा का कुछ समय पहले ही रसोली का आपरेशन हुआ था। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगी। वही पूरा परिवार सदमे में है और उन्होंने कहा हमे इस बात का अंदाज़ तक नही था कि मीरा ये कदम उठा लेगी। हम उसको एक हफ्ते से फोन कर रहे थे लेकिन वह उसका कोई जवाब नही दे रही थी।
READ ALSO: उत्तरप्रदेश: एक ही लड़के से प्यार कर बैठी 3 बहनें, उठाया यह खौफनाक कदम…