भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ सड़क हादसे की बुरी खबर सामने आ रही है।बताया जा रहा है ऋषभ पंत दिल्ली से कार में सवार होकर अपने घर आ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।ऋषभ पंत की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हुआ है।जहां मोहम्मदपुर छेत्र के समीप उनकी कार ने नियन्त्रण खो दिया और रेलिंग से टकरा गई।टक्कर इतनी भयावह थी की कार में आग लग गई।
हादसा स्थल में मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और अग्निशामक विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आनन फानन में ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है जानकारी के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के दौरान आसपास खड़े लोगों ने बताया कि उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेजी से हुई की कार सड़क पर ही पलट गई जिसके बाद कार में आग लग गई।