उत्तराखंड में लगातार दो दुखद खबरों के बाद एक और बुरी खबर आई है। देश को सीमा पर यहां के एक और लाल शहीद हुए है। जी हां,शहीद जवान का नाम हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान पुत्र सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान था जो ग्राम कान्हरवाला भानियावाला डोईवाला देहरादूंन में रहते थे।
जानकारी के मुताबिक शहीद जवान सियाचिन गलेश्यर में तैनात थे।वे 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे। 35 वर्षीय जगेंद्र अपने परिवार संग ही भानियावाला में रहते थे।
परिवार में उनके माता पिता और पत्नी है।पिता का नाम सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान और माता का नाम श्रीमती विमला देवी है।वहीं उनकी पत्नी का नाम श्रीमती किरण चौहान है।अभी इनकी कोई संतान नहीं है।
शहीद होने की खबर कल रात ही परिजनो को सेना द्वारा दी गई। खबर मिलते ही परिजनो और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।