पिछले एक महीने से लापता था गढ़वाल राइफल का ये जवान,आज महा शिवरात्रि के दिन हरिद्वार में मिला, घर वालों में खुशी की लहर..

0
Jawan was missing since last month now found in haridwar on shivratri

हरिद्वार – एक अच्छी खबर हरिद्वार से आ रही है जहां एक महीने पहले गढ़वाल राइफल का जो जवान आईएसबीटी देहरादून से लापता हो हो गया था वो आज हरिद्वार में महाशिवरात्रि के दिन मिल गया है। आपको बता दें की हमने ही आपको ये खबर दी थी की ठीक एक महीने पहले ये जवान आईएसबीटी से लापता हो गया था, और न ही इसके कैसी परिजनों का इसके बारे में खबर थी।

और अब, आज से अच्छी खबर आई है की ये जवान हरिद्वार में मिल गया है। जवान के परिवार को जब ये बात पता चली तो सभी खुशी से झूम उठे। और इस होना भी चाहिए, पूरा एक महीना लग गया था जवान के परिवार को उसको ढूंढने में, वहीं उनके मन में भी अजीब – अजीब सवाल पैदा हो रहे होंगे। लेकिन अब ये खबर उनके परिवार के लिए एक अच्छी खबर साबित हुई है।

आपको बता दें की गढ़वाल राइफल के इस जवान का नाम भजन सिंह है जो 7 फरवरी से लापता था। जवान पौड़ी गढ़वाल रहने वाला है। बताया जा रहा है की जवान कश्मीर के राजोरी में में तैनात था।

घर लोटते वक्त जवान देहरादून में आइएसबीटी से लापता हो गया था। जिसके बाद जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में लिखाई। लेकिन वह संदिग्ध हालात में गुमशुदा हो गए थे। और आज जवान हरिद्वार में मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here