चारधाम यात्रा 2021ः 17 मई खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट….रहे तैयार….

0
Kedarnath-kapat-opens-on-17-may

आज पूरे देश में महाशिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है।वहीं आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना के आधार पर घोषित कर दी है। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने गुरुवार को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट की घोषणा करते हुए कहा की 17 मई को सुबह पांच बजे मेष लग्न में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।

17 मई को सुबह पांच बजे भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट मेष लग्न में खुलेंगे। कपाट खुलने की तिथि और समय पंचकेदार गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के आधार पर तय हुआ है, इस बीच रावल भीमाशंकर की मौजूद रहे। वहीं इसमें 13 मई को भैरवनाथ भगवान की पूजा होगी और फिर 14 मई को भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इसका रात्रि प्रवास फाटा में होगा। उसके बाद से आगे बढ़कर 15 मई को डोली गौरीकुंड और 16 मई को बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

इस महा अवसर पर हक-हकूकधारियों के साथ ही चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी अधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, पुजारी शिवशंकर लिंग, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्पवान, आशाराम नौटियाल, बागेश लिंग, पुष्कर सिंह रावत, पारेश्वर त्रिवेदी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, डा. हरीश चंद्र गौड़, मनोज शुक्ला, प्रेम सिंह रावत सभी इस महा अवसर पर मौजूद थे।

और वहीं मई तक केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान पुल बनकर तैयार हो जाएगा। यह पुल चार करोड़ की लागत से बन रहा है। डीडीएमए ने कार्य शुरू करने की योजना दे दी है। साथ ही रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक तीन किमी नया रास्ता भी बन जायेगा।

वहीं इस पुल का कार्य संस्था जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि द्वारा अप्रैल के आखिर तक पुल के एबेडमेंट और साइड वॉल निर्माण पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है। और बताया जा रहा है की मई में पुल को जोड़ दिया जाएगा। जिससे केदारनाथ से गरूड़चट्टी तक आना जाना शुरू हो जाएगा। वहीं इस बारे में डीडीएमए-लोनिवि गुप्तकाशी प्रवीण कर्णवाल का कहना है कि 60 मीटर स्पान पुल के दोनों एबेमडमेंट का निर्माण अप्रैल तक पूरा हो जायेगा फिर इसके बाद मई में पुल को जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा जिस से लोगों का आना जाना भी शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here