जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए सरकार द्वारा काफी हद तक जरूरतमंद सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया है। आंकडों को देखे तो अभी तक जोशीमठ में 181 मकानों को पूर्ण रूप से रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है वहीं लगभग 883 घरों में दरारें दर्ज की गई है।
मदद का भाव लिए आमजन में मौजूद कुछ लोगों ने स्वयं भी जोशीमठ जाकर जरूरतमंद लोगों को सामग्री पहुंचा कर उनकी मदद को आगे आए। केरल की रहने वाले मेल्विन अब्राहम पल्लिताजाथू भी जोशीमठ में आपदा प्रभावित लोगों को जरूरतमंद सामग्री पहुंचाने के लिए केरल से जोशीमठ को निकले थे लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी कार रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिनमें अब्राहम की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अब्राहम केरल के कोझीकोड के रहने वाले एक पादरी हैं । वे केरल से जोशीमठ आपदा पीड़ितों की मदद का विचार लिए अपनी कार में राहत सामग्री लेकर आपदा पीड़ितों तक पहुंचाने के लिए निकले थे।
उन्होंने केरल से निकलते समय अपना एक वीडियो भी यह संदेश देते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वे जोशीमठ जा रहे हैं लेकिन पहाड़ों में पड़ी बर्फ से ढकी सड़क में उनकी कार नियंत्रण खो देती है और उनकी कार फिसल कर गहरी खाई में गिर गई।
जिसमें अब्राहम की मौके पर ही मौत हो गई बता दे कि अब्राहम के साथ दो और लोग भी कार में सवार थे।जिन्हें अब्राहम ने कार दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व कार से निकलने के लिए कहा था और स्वयं कार को नियंत्रित करने लगे।लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी कार खाई में समा गई।