उत्तराखंड: 1 हजार रूपए के लिए दोस्त ने दोस्त को मार डाला

0
Killed his friend in Haridwar for 1 thousand rupees
Killed his friend in Haridwar for 1 thousand rupees (Image Credit: Social Media)

हरिद्वार के रुड़की से दो दोस्तों के बीच विवाद के बाद हत्या का मामला सामने आ रहा है बता दे कि मात्र हजार रुपए के कारण एक दोस्त ने अपने ही गांव के दूसरे दोस्त की जान ले ली।

बता दे कि कमरुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने अपने मित्र हबीब से हजार रुपए उधार लिए थे बता दें कि यह दोनों युवक रुड़की के ढंडेरा गांव के निवासी हैं हबीब अपने दिए हुए पैसे बार-बार कमरुद्दीन से वापस मांग रहा था जिसके चलते हुए वह कई बार कमरुद्दीन को धमकी दे चुका था।

फिर बीते रात सोमवार को 10:30 बजे हबीब ने कमरुद्दीन को बातचीत करने के लिए घर से बाहर बुलाया जिसके बाद उसने मौका पाकर कमरुद्दीन पर चाकू मारना शुरू कर दिया , बार-बार कमरुद्दीन अपनी जान बचाने के लिए भागता रहा लेकिन हबीब द्वारा उस पर और प्रहार करने के कारण उसने दम तोड़ दिया बता दे की हत्या की पूरी वारदात एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी जिसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई और उसने गांव के दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत भी लिखवाई ।

कमरुद्दीन का शव मिलने के बाद पूरे गांव वासी दंग रह गए थे उसके पूरे गांव में हड़कंप मच गया था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस ने शव को अपनी हिरासत में लिया उसके बाद आरोपी को ढूंढने की कोशिश की गई बता दे कि 2 घंटे के बाद ही आरोपी को बूचड़ी रेलवे फाटक पर पकड़ लिया गया था साथ ही उसके पास से वह चाकू भी मिला जिससे उसने वारदात को अंजाम दिया था ।

मृतक के भाई अब्दुल कादिर ने गांव के इखलाख और इमरान के खिलाफ शिकायत लिखवाई है उसने कहा कि इमरान और ईखलाख ने ही हबीब को कमरुद्दीन के हत्या करने के लिए उकसाया था बता दें कि संपूर्ण मामले में अभी आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here