निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने नगर निगम श्रीनगर महापौर पद पर एक शानदार जीत हासिल की है। आरती भंडारी ने आशा उपाध्याय को 1639 वोटों से हराकर एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।आरती भंडारी ने अपने समर्थकों और शहर की जनता का धन्यवाद दिया। अंकिता भंडारी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र में जो भी वादे शहर की जनता से किए थे, उनका पालन किया जाएगा। नगर निगम श्रीनगर में महापौर पद के लिए हुए चुनाव में आरती भंडारी ने भारी जीत हासिल की।
आरती भंडारी को कुल मिलकर 7959 वोट मिले, जबकि भाजपा की आशा उपाध्याय को 6320 वोट ही मिले। आरती भंडारी ने पहले भी खिर्सू ब्लॉक की प्रमुख और जिला पंचायत के सदस्य के रूप में काम किया हुआ है।
चुनाव जीत जाने के बाद महापौर प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ देर रात नगर क्षेत्र में विजय रैली निकाली, जिसमें उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट किया और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके बाद जीत का जुलूस शहर के अलग अलग भागो से गुजरते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित, श्रीकोट की ओर बढ़ा।
आरती भंडारी की भारी मतों से जीत के बाद उनके समर्थकों में उत्सव का माहौल देखने को मिला।श्रीनगर गढ़वाल में नगर निगम चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने महापौर पद सहित अधिकांश पार्षद पदों पर जीत हासिल की। श्रीनगर नगर निगम के 40 वार्डों में से 18 में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा और कांग्रेस को हराकर पार्षद के रूप में जीत हासिल की।