राज्य के पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार शहर से युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है।जहां 23 वर्षीय युवक ने सेना भर्ती परीक्षा में सफल न होने के कारण घर में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार शहर के कुंभीचाैड निवासी 23 वर्षीय पुनीत रावत पुत्र भगवान सिंह रावत कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में आयोजित सेना की नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा देने गया हुआ था। वह इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाया जिसके बाद से वह डिप्रेशन में था।
जिसके चलते युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना बीते शनिवार की है।परिवारजनों को बेटे की आत्महत्या का पता तब चलता है जब पुनीत के पिता उसके कमरे में गए तो उन्होंने अपनी बेटे को पंखे से लटका हुआ पाया।
जिसको देखकर पिता के होश उड़ गए बेटे के जिंदा होने की आस में पिता ने अपने पड़ोसियों को बुलाया और बेटे को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने पुनीत को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मामले में पहुंची पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।