रुद्रपुर में चोरी और बदमाशों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले पुलिस को ही आजकल चुना लगा रहे हैं। जिले में सबसे सुरक्षित माना जाने वाला एसएसपी ऑफिस कि कंप्यूटर से कोविड-19 का डाटा चोरी हो गया मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी दिलीप कुमार कुंवर सिंह ने बताया कि एसपी कार्यालय से कोविड-19 डाटा चोरी की शिकायत मिली है।जिसके बाद गोपनीय जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी सही पाए जाने पर वॉलिंटियर और अन्य के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जानिए बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडा खाना कितना सुरक्षित, पड़िए WHO ने क्या रिकमेंड किया…
करोना काल में जिले में तत्कालीन एसएसपी वीरेंद्र सिंह पुलिस की मदद के लिए 50 से अधिक वॉलंटियर लाए थे। और इनका काम था कि डाटा को अपडेट करना था।इस काम के लिए उन्हें किसी भी प्रकार के पैसे नहीं दिए जाते थे। सूत्रों की मानें तो कोविड-19 का डाटा एसएसपी कार्यालय से कोई और नहीं बल्कि रखे गए वॉलिंटियर्स जो अच्छे कार्यों के लिए रखे जाते थे उन्हीं में से एक प्राइवेट वॉलिंटियर्स ने पेन ड्राइव में एसएसपी कार्यालय के डाटा ट्रांसफर करके चोरी कर लिया। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दिलीप कुमार एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं ।एसएसपी के आदेश के बाद गोपनीय जांच शुरू हो गई है।और आरोपी के खिलाफ कड़ी कड़ी से करवाई कि जाएगी
यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..
यह भी पड़िए:कोरोना वायरस को मात देने के लिए उत्तराखंड तेयार. इस दिन से सुरु होगा उत्तराखंड में टीकाकरण का आगाज…