उत्तराखंड: कुमाऊं रेजीमेंट के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
Kumaon Regiment jawan died under suspicious circumstances
Kumaon Regiment jawan died under suspicious circumstances (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की दुखद खबर सामने आई है। जवान की मौत हल्द्वानी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हुई बताई जा रही है।

 जानकारी के मुताबिक लाल कुआं बिंदुखता निवासी तारा सिंह कार्की हाल के दिनों में ही छुट्टी पर घर आए थे । वे भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात हैं।

बीते रविवार को जवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जवान की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने जवान के मृत शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया है। कल रानी बाग स्थित चित्रशीला घाट पर जवान का पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तारा सिंह कार्की अपने पीछे अपनी पत्नी और दो नन्ही बेटियों को छोड़ गए हैं उनकी पत्नी,बेटियों और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही पूरे गांव में भी मातम पसरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here