चमोली में बादल फटने से तबाही, उफान पर है गदेरे, गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग पर भारी बर्फबारी, जानिए राज्य का हाल….

0
Lambagad cloud burst in chamoli and heavy snowfall in gangotri and yamunotri

गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है। लेकिन इसका असर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। यहां मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई इलाकों में तबाही मच गई है। चमोली से लेकर चम्पावत तक सभी जिले इन दिनों तबाही की मार झेल रहे हैं।

चमोली के जोशीमठ से भी ऐसे ही एक डराने वाली तस्वीर सामने आयी है। यहां भारी बारिश के कारण तमाम क्षेत्रों में तबाही मची हुई है। नदी नाले भी उफान पर है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण ग्लेशियर भी बहकर आया है। इससे वहां की कच्ची दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।

लामबगड़ नाले के ऊपर भारी बारिश के कारण एक मालवाहक ट्रक फंस गया। समय रहते दोनों ट्रक चालक और परिचालक ट्रक से उतर गए। चमोली सहित कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। उत्तरकाशी में भी गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही।

ऐसे में एक ओर जहां यमुनोत्री हाईवे बन्द है तो वहीं दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे में कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें सामने आयी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने संभावना जताते हुए कहा है कि कई जगहों पर आज भी भारी बारिश के कारण बादल फट सकते है। तो कहीं भूस्खलन भी हो सकती है। विभाग ने यातायात के दौरान सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।

READ ALSO: कोरोना का टीका लगवाने के बाद मुफ्त में मिल रही बियर, फिर क्या वेक्सिनेशन सेंटरों में लगी लंबी-लंबी कतारें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here