उत्तराखंड – गुलदार ने फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों पर मारा झपटा, फैक्टरी में मचा हड़कंप..

0
Leapord-attack-factory-workers-in-haridwar

उत्तराखंड में आजकल हर रोज जंगली जानवरों के हमले की खबर आ रही है। हर रोज एक न एक खबर ऐसी आ ही जाती है। वहीं हरिद्वार में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। हरिद्वार से हाल ही में गुलदार के हमले की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार के पास से ही सटा राजाजी टाइगर रिजर्व है और इसी वजह से जंगली जानवर पार्क से निकलकर हरिद्वार के इलाकों में आ रहे हैं। वहीं मंगलवार को हरिद्वार भेल औद्योगिक नगरी में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब भेल की एक फैक्ट्री के अंदर कर्मचारि घूम रहे थे जहां अचानक उनके सामने गुलदार आ गया।

गुलदार के हमले के बाद फैक्ट्री के सभी लोग सहमे हुए थे, वहीं वहां पर मौजूद एक कर्मचारी की बहादुरी से गुलदार वहां से भागा निकला और सभी की जान बच पाई। वरना गुलदार सभी को अपना निवाला बना ही देता। इस घटना से पूरी फैक्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया है की गुलदार ने फैक्ट्री के कर्मचारियों पर लगातार हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सभी कर्मचारियों में से एक कर्मचारी ने अपनी बहादुरी दिखाकर गुलदार को आखिरकार भागा ही दिया। और वहीं ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई। वीडियो में साफ देख रहा है की फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने अपनी बहादुरी दिखाई और गुलदार को भागा दिया।

वहीं इतने सब लोगों के बीच गुलदार ने हमला किया पर इतने ज्यादा लोग देखने के बाद वो वहां से भाग निकला।वहीं इस मामले में हरिद्वार के रेंजर डीपी नौटियाल का कहना है कि हरिद्वार का कुछ हिस्सा जंगलों से जुड़ा हुआ है, जिस कारण जंगली जानवर यहां आते हैं।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here