उत्तराखण्ड – अल्मोड़ा में गुलदार ने 62 साल के बुजुर्ग को मार डाला…..

0
Leapord -kill-60-years-old-man-in-almora-died

देवभूमि उत्तराखंड में लगातार वन्यजीव के हमले की खबरें आ रही है। कबी गुलदार और कभी बाघ ने पहाड़ के जिलों में आतंक मचा रखा है। वहीं अब एक और इसी खबर मिली है की में जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी। आपको बातें दें की रानीखेत के तहसील चमड़खान के गांव टानारैली में गुलदार ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को मार डाला। पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। सभी लोग डरे हुए हैं।

बताया जा रहा है की, जो 60 वर्ष बुजुर्ग शिकार हुए हैं उनका नाम रमेश चंद्र उर्फ रघुवर दत्त पुत्र हीरा बल्लभ है।वो पुरोहित के साथ गांव की शादियों में खाना भी बनाने का काम करते थे। बताया जा रहा है की रविवार की शाम को वह अपने गांव से चमड़खान बाजार जा रहे थे और वापस घर आने के बाद रात करीब 10:00 बजे घर से थोड़ी ही दूरी पर एक गुलदार ने उनका ऊपर हमला कर दिया।

वहीं उनके ऊपर जब गुलदार ने हमला किया तो उनके चीखने पर आसपास के लोगों ने मौके पर वाहन पर पहुंचे पर लेकिन तब तक वो खून से लथपथ और मृत घोषित मिले। वहीं घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो फिर वन विभाग के अधिकारि भी घटना स्थल पर पहुंचे और आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया।

इस घटना से सभी लोग सहमे हुए हैं। पहाड़ों में हर रोज वन्यजीवों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं सरकारी को इसके ऊपर सबसे पहले सोचना चाहिए। वरना इसी ही हम खबरे पड़ते रहेंगे और हर रोज बीएस अखबारों में ये ही खबरें छपती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here