उत्तराखंड: 12 वर्षीय मासूम को निवाला बनाने वाले नरभक्षी गुलदार को किया ढेर, गांव वालों ने ली चेन की सांस

0
Leopard killed by shooters for killing 12-year-old boy
Leopard killed by shooters for killing 12-year-old boy (Image Credit: ETV Bharat)

उत्तराखंड में के कई इलाकों में काफी समय से गुलदार और बाघ के हमलों की खबरें सुर्खियों में थी। कुछ जगह गुलदार ने रास्ते चलते लोगों पर जानलेवा हमला किया वही कुछ जगह मासूम बच्चों को अपना निवाला बनाया जिसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश था और वन विभाग से लगातार बाघ को मारने की मांग की जा रही थी

 इसी बीच टिहरी जनपद के मायाकोट में बीते 27 नवंबर को 12 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था जिसके बाद से संबंधित ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग उठाई थी।

वन विभाग ने ग्रामीणों की बात मानकर बाघ को मारने के लिए दो शूटर धनवीर सिंह भंडारी और जाय हुकिल को आदमखोर गुलदार को मारने के लिए तैनात किया था। रेंज अधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि सुबह तड़के 4:00 बजे गुलदार को मार गिराया गया है

गुलदार को मारने के लिए वन विभाग द्वारा कैमरे और ट्रैप लगाए गए थे ।और गुलदार की लोकेशन भी जांची जा रही थी। साथ ही बताया कि मृत गुलदार की उम्र 6 से 7 वर्ष तक है की है और वह मादा गुलदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here