देहरादून – बच्चा न होने पर पति ने दिया तीन तलाक, केस दर्ज….

0
Man -give-three-divorce-to-their-wife-for-not-having-children-case-filed

उत्तराखंड देहरादून में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां,एक पति ने को इसलिए तलाक दिया क्योंकि,पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे, और इसके साथ ही उसकी पत्नी दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाई थी।

जानकारी मिली है की, ये मामला कोतवाली का है जहां महिला के पति के साथ 7 और लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने बताया की, पीड़ित महिला ने जानकारी दी की 3 मार्च 2019 को उनका निकाह सिकंदर से हुआ था। निकाह के कुछ दिन पहले ही उसके ससुराल वाले उसके दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक तनाव देने लगे। और पति ने बच्चे न होने पर उसे ताना मरना शुरू कर दिया और इसके साथ ही उसे पिटना भी शुरू कर दिया।

महिला ने पुलिस को बताया की उसके पति ने 31 जनवरी 2021 को सिकंदर ने अपने स्वजनो के सामने उसे तीन तलाक दे दिया।और पुलिस ने बताया की महिला ने आरोप लगाया है की उसे पीटा गया और उसको बोला गया की अब उसका यहां कोई काम नही है। कोतवाली इंस्पेक्टर एसएस नेगी ने बताया की, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति सिकंदर समेत 7 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आगे की करवाई पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here