डिप्रेशन में हर कोई उभर नहीं पता, कभी कोई इस से बच जाता है तो कभी कोई इसका बुरी तरफ शिकार हो जाता है..और इसका असर उसकी पूरी जिंदगी को एक ही झटके में खत्म कर देता है। इसी ही एक खबर हल्द्वानी से सामने आई है जहां हल्द्वानी शहर के रहने वाला 28 साल का बलबीर सिंह भी डिप्रेशन के शिकार थे। उन्होंने सोमवार को घर की लॉबी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मूलरूप से बलबीर पिथौरागढ़ का रहने वाला था और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है की तब से बलबीर परेशान रहने लगा , वह बिल्कुल टूट सा गया था। आपको बता दें की बलबीर हल्द्वानी में अपने चाचा के साथ रहता था।
डिप्रेशन में बलबीर ने अपनी पूरी जिंदगी को ही खत्म करना सही समझा। परिजनों ने बताया कि बलबीर अल्मोड़ा की एक निजी कंपनी में काम करते थे, उसका प्रमोशन भी होने वाला था जिसके लिए उसे दो दिन बाद देहरादून इंटरव्यू के लिए जाना था।
पुलिस मानना है की युवक पारिवारिक कारणों के चलते डिप्रेशन में था, उसके माता – पिता भी उसके साथ नही थे और वो अकेलापन महसूस कर रहा था। डिप्रेशन को खत्म करने के लिए वो दवाइयां भी ले रहा था, पर उसकी हालत सुधार नहीं रही थी। खबर है की सोमवार को डिप्रेशन का शिकार बलबीर ने घर की लॉबी में फांसी का फंदा लगाकर अपने जान दे दी। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।