देहरादून: कुछ दिन पहले लोकगायक पवन सेमवाल को सरेआम गला काटने की धमकी देने वाली महिला का मामला सामने आया था। अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला की बेटी अंबिका ने खुद सामने आकर अपनी मां मंजू देवी पर गंभीर आरोप लगाए।
उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) कार्यालय के बाहर अंबिका ने मीडिया के सामने बयान दिया कि मंजू देवी न केवल पवन सेमवाल को धमकी दे रही हैं, बल्कि वह खुद अपने परिवार के साथ भी अमानवीय व्यवहार कर रही हैं। अंबिका का कहना है कि वह कई वर्षों से मां के मानसिक और शारीरिक अत्याचार सह रही है।
अंबिका ने आरोप लगाया कि उसकी मां नशे की लत में डूबी रहती हैं, आपत्तिजनक व्यवहार करती हैं और उनके सामने अनुचित सामग्री भी दिखाती हैं। उसने बताया कि कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चैट्स खुद उसकी मां ने ही उसे पढ़ने को दीं।
UKD नेता किरण रावत के साथ अंबिका जब पार्टी कार्यालय पहुंची, तो उसने मां की गतिविधियों का पर्दाफाश करते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की।
नोट: यह मामला फिलहाल आरोपों के स्तर पर है। जांच के बाद ही किसी भी पक्ष की सच्चाई पूरी तरह सामने आ पाएगी।
अंबिका ने कैमरे पर बयां की पूरी कहानी – देखें वीडियो