बुधवार को सिक्किम में हुए हादसे ने सबकी आंखें नम कर दी। बता दें की इस दर्दनाक हादसे में चार जवान शहीद हुए थे, जिसमे मात्र 22 साल के बृजेश सिंह रौतेला भी शामिल है। किसी ने नहीं सोचा था की मात्र दो साल पहले सेना में भर्ती हुआ बृजेश की खबर ऐसे आयेगी। परिवार ने कभी सोचा भी नही था की, ऐसी खबर आएंगी। वहीं, बेटे की शहादत की खबर सुनकर मां बेसूद हो गई है। बता दें की शहीद बृजेश रौतेला का परिवार रानीखेत के ताड़ीखेत में रहता है। बृजेश सरना गांव के रहने वाले थे और महज दो साल पहले ही वह कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए थे, और अभी वो सिक्किम स्थित नाथुलापोस्ट पर तैनात थे, जहां बुधवार को ड्यूटी के दौरान बृजेश शहीद हो गए। बृजेश सिर्फ तीन महीने के लिए सिक्किम में तैनात थे।
वहीं, ये हादसा तब हुआ जब चौकी पर गोला बारूद पहुंचाकर लौटते वक्त उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें वे बृजेश हो गए। किसी ने भी नही सोचा था की बृजेश की इसी कभी कोई खबर आई थी। आपको बता दें की 22 साल का बृजेश दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था, वहीं अपने परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रहा था। बृजेश के पिता का कहना है की, उनका बेटा उनकी तरह ही देश की सेवा करना चाहता था, आज उन्हे अपने बेटे पर गर्व है।
बृजेश 2019 में सेना में भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग के लिए जम्मू के कुपवाड़ा में तैनाती मिली थी, जिसके बाद उसकी पोस्टिंग असम के हासिमआरा में हुई, और अब वो सिक्किम स्थित नाथुलापोस्ट पर तैनात थे, जहां बुधवार को बृजेश की शहादत की सूचना मिली। खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है। ALSO READ THIS:शहीद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई..
माता पिता अपने जवान बेटे की शहादत की खबर सुनकर गुमसुम हो गए हैं। बताया जा रहा है की शहीद बृजेश के मां बार-बार बेहोश हो रही हैं। वहीं, जब कल शहीद बृजेश सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर ताड़ीखेत पहुंचा, तो वैसे ही मां दौड़ी दौड़ी अपने बेटे को देखने गई, वहीं पिता दलवीर सिंह और ताऊ भारत सिंह भी जोर जोर से रो पड़े। वहीं, गांव वालों ने बड़ी संख्या में पहुंचक्द नम आंखों से जाबांज बृजेश को अंतिम विदाई दी। ALSO READ THIS:SSC GD Constable 2021:जीडी कांस्टेबल की 40 हजार से अधिक भर्ति का नोटिफिकेशन इस तारीक को हो सकता है जारी, पड़िए पूरी जानकारी..