उत्तराखंड: चाकू की नोक पर मौलाना ने किया नाबालिग संग कुकर्म, परिवार को डराया धमकाया…

0
Maulana did misdemeanor with a minor in roorkee Uttarakhand

देवभूमि:- उत्तराखंड मे लड़कियों के साथ दुष्कर्म बढ़ता ही जा रहा है। एक ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के रूड़की के गंगनहर कोतवाली राज्य की है, जहाँ एक नाबालिग को चाकू की नौक पर एक शख्स की हवश का शिकार होना पड़ा। सूत्रों से पता चला कि ये शख्स पहले भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ कर पिटा गया है। लेकिन इसका परिवार ताकतवर होने के कारण पीड़ितों को डरा कर घटना को दबा लेता था। ऐसी ही वह इस घटना को दबाने के लिए नाबालिग के परिवार को मारने की धमकी दे रहा है।

रूड़की की गंगनहर कोतवाली राज्य मे एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने परिवार वालो की शिकायत पर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार वालो ने बताया कि नाबालिग बच्चा मौलाना के पास पड़ने जाता था। मौलाना मुकर्रम खंडजा कुतुबपुर, मोहल्ला रामपुर रूड़की का रहने वाला है। उसने अपने घर मे ही बच्चे के साथ ये दुष्कर्म किया।

कोतवाली के रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा जिसके साथ ये दुष्कर्म हुआ वह 13 साल का है। वह रोज़ मौलाना के पास पढ़ने जाता था। पीड़ित के परिवार वालो ने मीडिया के द्वारा पुलिस से कहा कि मौलाना का परिवार को पीड़िता के परिवार को मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस आरोपी को कड़ी सजा दे।

READ ALSO: भेस बदलकर सिविल ड्रेस में बैठी थी महिला पुलिसकर्मी, मनचलों ने छेड़छाड़ की तो कर दी पिटाई, देखिए वीडियो…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here