
अकसर कुछ लोग हमे एहसास कराते हैं कि इंसानियत आज भी जिंदा है लोगों की इमानदारी हमें हर क्षेत्र से कहीं ना कहीं सुनने को मिलती है ऐसे ही एक ईमानदार शख्स से आपको रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने तकरीबन 1,50,000 खोए हुए रुपए वापस किए बता दे कि इस शख्स का नाम मयंक जोशी है।
हुआ कुछ यूं कि आज सुबह किसी व्यक्ति के स्कूटी से ₹150000 रुपए गिर गए थे जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने सोचा कि अब शायद ही उनके पैसे वापस मिले लेकिन मयंक जोशी जी को खेतीखान चौराहे पर वह पैसे मिले
जिसके बाद उन्होंने तुरंत उन पैसों को लेकर सूचनार्थ थाने में आए और पैसे पुलिस के पास दे दिए जिसके बाद उनकी इस ईमानदारी के कारण जिसके पैसेखोए हुए थे उन तक पहुंच पाए वहीं स्थानीय लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।