कभी कभी सेल्फी लेते समय लोग इस प्रकार लापरवाह हो जाते हैं कि उन्हें यह तक याद नहीं रहता कि वह किस स्थान पर खड़े हैं। इसी के चलते लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। इनमें सबसे ज्यादा देश के युवा ही है। ऐसे ही एक घटना अब नैनीताल से सामने आ रही है। सेल्फी लेते वक़्त एक 20 साल की लड़की गहरी खाई में गिर गयी। युवती को काफी गंभीर चोंटे आयी है और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बता दे यह घटना भवाली नैनीताल रोड पर बने एक सेल्फी पॉइंट लर हुई। 20 वर्षीय मेघा आर्य गुरुवार को इसी सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ले रही थी।
जिस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरी। आपको बता दे, मेघा अपने परिवार के साथ काशीपुर में रहती है। लेकिन इन दिनों वह अपने दो दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आयी थी। नैनीताल में मेघा अपने मामा के घर में ठहरी हुई थी। गुरुवार को मेघा अपने मौसेरे भाई और दोस्तों के साथ सात ताल घूमने निकली थी। घूमने के बाद वापसी में मेघा और उसके दोस्त भूमियाधार सेल्फी प्वाइंट पर रुके। वहां सेल्फी लेते समय मेघा का पैर फिसला और वह नीचे गहरी खाई में गिर गयी।
मेघा के दोस्तों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती किया। महिला की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। उसे काफी चोंटे आयी थी और इलाज के लिए युवती को हल्द्वानी के हायर सेंटर में भेजा गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 से लेकर 2017 के बीच सेल्फी खिंचवाने के दौरान 259 लोगों की दुर्घटना में मौत हुई। जबकि इनमें से 159 लोग केवल भारत के ही हैं। देश के युवा सेल्फी लेने के लिये अपनी जान की परवा किये बिना काफी जोखिम उठाते हैं। वे कभी रेलवे ट्रैक, पहाड़ या बांध जैसे जगह पर सेल्फी लेने पहुंचे जाते है। जबकि इन जगहों पर सेल्फी लेना प्रतिबंदित होता है।