आपको बता दें कि आज उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका जतायी है। साथ ही एक अक्टूबर तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रही है। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में आज आसमान गरजने व बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा ग्यारा ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे ज़िले शामिल है। इसी बीच पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ में गाड़ियां सड़कों पर फँसी हुई है। जिला आपदा प्रबंधन का कहना है कि यहाँ तीन सीमा मार्ग बंद है। जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही में काफ़ी परेशानी हो रही है।
साथ ही मुनस्यारी विकास खंड के तल्ला जोहार में क़रीब तीन महीने से ज़्यादा समय से आधा दर्जन सड़कें बंद है। पहाड़ी क्षेत्रों में इस समय आसमान में तेज गर्ज के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी देहरादून के साथ अन्य ज़िलों में कहीं धूप निकली है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। साथ ही टनकपुर, लोहाघाट और पिथौरागढ़ समेत अन्य इलाकों में आसमान में बादल छाने की वजह से ठंडी हवाएँ चल रही है।
READ ALSO: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने Dance+ के मंच पर किया शक्ति मोहन को प्रपोज, देखिए वीडियो….