मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए किया ऑरेंज अलर्ट जारी…

0
Meteorological Department issued orange alert for 10 districts of Uttarakhand

बरसात का मौसम लगातार अपने रूप बदल रहा है।वही उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। अब मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भी 5 दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 अगस्त यानि आज भी यहां के 10 जिलों में भूस्खलन ,भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना बताई गई है। वह दस राज्य इस प्रकार है – नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून और चंपावत। इन जिलों में भरी बारिश की संभावना बताई जा रही हैं।

वहीं इस मौसम में रोजाना चट्टान गिरने और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। इसके अलावा कई जगहों में सड़कें अवरूद्ध हो सकती है। मैदानी इलाकों में भी जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है। इसका प्रवाह नदियों और नालों में भी देखने को मिल सकता है।मौसम विभाग ने सभी लोग जो नदी नालों के पास रहते हों, उन्हे सावधान किया है। वहीं इस समय केवल जरूरी होने पर ही घर से सावधानी से बाहर निकले।गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के समय भी सुरक्षित स्थानों में रहें।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: मंदिर परिसर में मिला डेढ़ महीना का बच्चा, मां की तलाश में जुटी पुलिस…

READ ALSO: 16 करोड़ का इंजेक्शन भी नहीं बचा पाया वेदिका की जान, इस कारण हो गई मौत….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here