देहरादून: IMA के पास सेना पुलिस बनकर घूमने वाले सुनील कुमार को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार…

0
Military intelligence arrested a young man who roamed near IMA as an army police

आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में आज आयी IMA के समीप प्रेम नगर पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। वह व्यक्ति लंबे समय से उत्तराखंड के कई क्षेत्र और दिल्ली में ख़ुद को मिलिट्री पुलिस बताकर घूम रहा था। मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेम नगर पुलिस की जॉइंट टीम ने बहरूपिए से सेना की टोपी,नक़ली वर्दी और जूते बरामद किए। जाँच के दौरान उसके मोबाइल से नक़ली कैंटीन का कार्ड, आर्मी रिक्रूटमेंट लेटर जैसे दस्तावेज़ बरामद हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक़ मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम को लंबे समय से एक व्यक्ति पर श़क था। जो कि उत्तराखंड और दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में ख़ुद को आर्मी पुलिस बताकर ट्रेनिंग सेंटरों के आस पास घूमता नज़र आया। इस घटना के आधार पर मिलिट्री का इंटेलिजेंस टीम लंबे समय से उस व्यक्ति पर नज़र रखे हुए थी। इसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने उत्तराखंड के प्रेम नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया जिसके तहत IMA के समीप उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया। बहरूपिए की पहचान सुनील कुमार उर्फ़ डॉ सुनील कुमार, हनुमानगढ़ राजस्थान के निवासी के रूप में हुई। संयुक्त टीमों द्वारा जब उसका मोबाइल फ़ोन खंगाला गया तो उसमें से फ़र्ज़ी कैंटीन कार्ड की तस्वीर, पैसों के लेन देन से संबंधी ट्रांजेक्शन के कई स्क्रीनशॉट, फ़र्ज़ी आर्मी रिक्रूटमेंट लैटर पाया गया।साथ ही उसने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी वर्दी पहने हुए कई फ़ोटो शेयर की थी। साथ ही पाँच मई को राजस्थान में उसका वॉलेट खिने का शिकायत पत्र भी प्राप्त हुआ।

साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेम नगर पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन में उस व्यक्ति के द्वारा युवकों को सेना में फ़र्ज़ी तरीक़े से भर्ती कराने वाले गिरोह के कुछ सबूत भी मिले हैं। साथ ही युवक द्वारा संयुक्त टीम को उसके जैसे कई अन्य फ़र्ज़ी आर्मी पुलिस होने वाले व्यक्तियों की जानकारी दी।

READ ALSO: 3 दिन पहले अगवा हुई थी दो साल की बच्ची, अब घर के पास नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here