
देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर अरुणाचल प्रदेश के किबूथू मिलिट्री स्टेशन का नाम रखा जाएगा बताया जा रहा है कि इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश के वालों से किबूथू तक जाने वाली सड़क को भी जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा बताया जा रहा है कि अरुणा चल प्रदेश में यह नाम प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर दिया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बड़े गेट का उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा , मुख्यमंत्री पेमा खंडू और सेना के वरिष्ठ कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से इस बड़े गेट का उद्घाटन किया बताया जा रहा है कि यह बड़ा गेट सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर है इससे अरुणाचल प्रदेश के मूल तरीकों से तैयार किया गया है बता दे कि इस उद्घाटन के दौरान जनरल बिपिन रावत की बेटियां भी मौजूद थी।
बता दें कि किबूथू से जनरल बिपिन रावत का पुराना रिश्ता जुड़ा हुआ है वर्ष 1999 2000 में वह गोरखा राइफल के कर्नल थे उन्होंने अपनी यूनिट को किबूथु में ही तैनात किया था उन्होंने उस समय चीन से सटे हुए इस इलाके का सुरक्षा तंत्र काफी मजबूत किया था साथ ही उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और सामाजिक विकास में भी अपना सहयोग दिया जिससे अरुणाचल प्रदेश के लोग उनसे काफी प्रभावित हुए।
बता दे कि 8 दिसंबर 2021 को जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी अरुणाचल प्रदेश ने यह सम्मान उनको एक श्रद्धांजलि के रूप में दिया है।