उत्तराखंड – देश का पहला जिला होगा नैनीताल जहां बेटियों के नाम पर होगी घर की पहचान…ऐपन से सजेगी नेम प्लेट…

0
Nainital -become -the-first -district-of-the-country-that-where-the-daughter -name-is-identified

नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसी योजना शुरू होने जा रही है जहां घर की पहचान अब बेटी के नाम होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र इस योजना करेंगे। अब त्रिवेंद्र सरकार राज्य में एक नई पहल सामने लेके आई है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी को जमीन में हक़ दिलाने के लिए सरकार ने ये बड़ी अहम निर्णय लिया है। और हम आपको बता दें की इस योजना अंतर्गत बेटी का नाम घर के बाहर लगने वाली नेम प्लेट में होगा और इसके साथ – साथ ही मुख्य स्थान का नाम भी होगा। इस योजना के अंतर्गत यह नाम घर की बेटी को एक नई पहचान दिलाएगा।

आपको बता दें की जिला प्रशासन की इस योजना के अनुसार ब्लॉक के सभी घरों में इस योजना को लागू किया जाएगा और हर घर से एक बेटी का नाम लिया जाएगा और उसका नाम एक नेम प्लेट में लिखा जाएगा। खास बात यह है की इस नेम प्लेट को सांस्कृतिक विरासत, लोक कला ऐपन शैली से सजाया गया है । और इन सभी नेम प्लेट का निर्माण भी प्रशासन ही कर रहा है ।

और मुख्यमंत्री शनिवार को इस योजना का उद्घाटन करके शुरुवात करेंगे । और इस योजना के बाद नैनीताल जिला देश का पहला शहर बन जाएगा, जो की बेटियों के लिए इस तरह की पहल कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here