आपको बता दे की उत्तराखण्ड के नैनीताल ज़िले से एक दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आइ है। यह मामला मंगलवार दोपहर भवाली मुख्य चौराहे के पास का है। जहाँ नैनीताल जिला पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वहाँ से एक डंपर (04 सीए 6222) वहां आ पहुंचा। 23 वर्षीय चालक रक्षित सिंह डंपर में ईंट व सरिया लेकर हल्द्वानी से शीतला की ओर जा रहा था।
चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ओवरलोड डंपर देखकर उसे रोक लिया। इसके बाद ओवरलोड होने की वजह से पुलिस कर्मियों ने उसका 40, हज़ार रुपये का चालान कर दिया। चालक इतना ज़्यादा रुपये का चलान देखकर परेशान हो गया। उसने पहले तो गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया।उसके बाद वह डीज़ल लेकर मुख्य चौराहे पर आया और उसमें अपने शरीर पर डीज़ल छिड़कना शुरू कर दिया। यह दृश्य देखकर वहाँ मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे पुलिस कर्मियों ने रक्षित को रोका। काफी देर तक समझाने के बाद वह शांत हुआ।
चालक रक्षित ने बताया कि यह है उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार उनका 50-50 हज़ार का चालान कट चुका है। मंगलवार को वह उधार में डीजल डालकर ईंट व सरिया लेकर आ रहा था। इतने में भवाली पुलिस ने 40 हजार का चालान काट दिया। इतने पैसे उसके पास थे ही नहीं। ALSO READ THIS:चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े ने की सारी हदें पार, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस….
बार-बार चालान की कार्रवाई होने की वजह से परेशानी में आकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। कोतवाल योगेश उपाध्याय के मुताबिक युवक आर्थिक रूप से कमजोर है। पूर्व में हुए चालान से काफी परेशान था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल उसे समझाकर भेज दिया गया है।