बागेश्वर के नीरज का उत्तराखंड सीनियर टी-20 टीम में हुआ चयन, आप भी दे बधाई

0
Neeraj of Bageshwar was selected in the Uttarakhand Senior T20 team, congratulations to you too
Neeraj of Bageshwar was selected in the Uttarakhand Senior T20 team, congratulations to you too (Image Credit: Social Media)

प्रदेश के प्रतिभावान युवा हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का झंडा फहरा रहे हैं ।प्रदेश को युवाओं की उपलब्धि पर गर्व है । इसी क्रम में उत्तराखंड की सीनियर टी 20 टीम के लिए चुने गए राज्य के एक और होनहार युवा से आज आपका परिचय करवाते हैं।

  बता दें कि राज्य के बागेश्वर जिले की दुग नकुरी तहसील की महोली बस्ती के क्रिकेट खिलाड़ी नीरज राठौर को उत्तराखंड की सीनियर टी 20 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है , जो राजकोट में खेलेगी 

उनके चयन पर जहां स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है , वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है। बता दें कि उनका घर बागेश्वर जिले की दुग नकुरी तहसील का महोली गांव है ।उनका परिवार वर्तमान में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहता है।

नीरज के पिता गंगा सिंह भारतीय सेना में सूबेदार हैं नीरज ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्राप्त की।जिसके बाद नीरज दिल्ली चले गए क्रिकेट में रुचि होने के कारण नीरज ने देहरादून जाकर क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया

नीरज ने क्लब क्रिकेट खेलों में अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाजी के कारण देहरादून में चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया , और परिणामस्वरूप , नीरज को उत्तराखंड की अंडर -25 टीम कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए चुना गया अंडर 25 टीम के लिए चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here