उत्तराखंड रोजगार न्यूज़: युवाओं के लिए खुशखबरी रेलवे में खाली पदों पर होगी भर्ती, शुरू हुई भर्ती प्रतिक्रिया..

0
New railway bahrti start in uttrakhand

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीआईओ सुनीत शर्मा ने यह कहा है कि रेलवे में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और जल्द से जल्द जो रिक्त पद हैं उन्हें भर दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि, हमने रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिये परीक्षा शुरू कर दी है। और दिसंबर में भी परीक्षाएं शुरू हुई है। यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमे बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। हम सब अभ्यार्थियों की परीक्षा के साथ – साथ उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखेंगे, ताकि वो अच्छे से परीक्षा दे सके।

और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही रिक्त पद भर देंगे। उन्होंने कहा है की जिन चयनित असिस्टेंट लोको पायलट को प्रशिक्षण नहीं मिला है, उन्हें भी जल्द ही इसका संदेश मिल जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी के चलते हम अपने प्रशिक्षण केंद्रों को सुचारू रूप से चला नहीं पाए। इसलिए हमे कुछ लोगों को रोकना पड़ा। लेकिन अब सभी प्रशिक्षण केंद्र को चालू कर दिया गया है ।

रेलवे ने इस महामारी के बावजूद भी 1,40,000 वैकेंसी निकाली है और इन भर्तियों के लिए 15 दिसंबर 2020 से कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जिन अभ्यर्थियों के नाम दिए हैं, उनका प्रशिक्षण शुरू है, और उनमें से जो बच गए हैं उनका प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा।

यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…

यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here