
राज्य के टिहरी गढ़वाल जनपद के नितिन गुसाईं में इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया 6th रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। और साथ ही अपने पिता का सपना भी पूरा किया है।दुर्भाग्य वश बीते वर्ष ही नितिन के पिता पुलम सिंह गुसाईं का निधन हो गया था
नितिन, इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड के रहने वाले नितिन की प्रारंभिक पढ़ाई टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज छाम से ही हुई है उन्होंने सातवीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की है।
जिसके बाद नितिन आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून चले गए वहां उन्होंने डी ए वी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी से आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की।और डीडी डिग्री कॉलेज से बीएससी (पीसीएम) की डिग्री हासिल की।
नितिन ने बताया कि उन्होंने दसवीं कक्षा से मन बना लिया था कि उन्हें यह मुकाम हासिल करना है ।उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ ही कठिन मेहनत कर सीडीएस और एसएसबी की तैयारी शुरू की।
नितिन बताते हैं कि वह रोजाना लगभग 11 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे। वर्तमान समय में नितिन अपने भाई बहन के साथ देहरादून में ही रहते हैं जबकि नितिन की मां गांव में रहती है
नितिन ने फरवरी 2022 में आयोजित आईसीजी परीक्षा का रिटर्न दिया था जिसको पास करने के बाद गोवा में एसएसबी द्वारा जुलाई में स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया जिसको पास करने के बाद नोएडा में नितिन का इंटरव्यू लिया गया अंतिम परिणाम बीते 14 दिसंबर को जारी किया गया जिसमें नितिन की ऑल इंडिया 6th रैंक थीं।
जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड में उन्हें असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त हुआ है।आगामी 25, 26 दिसंबर को नितिन इंडियन नेवल अकैडमी एझमाला केरल में अपनी ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन करेंगे। नितिन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत सफलता हासिल कर अपने परिवारजन और राज्य को गौरवान्वित किया है।