उत्तराखंड की खूबसूरती के कायल हुए नोर्व के राजनयिक एरिक, तुंगनाथ का वीडियो किया शेयर

0
Norwegian diplomat Eric, who was convinced of the beauty of Uttarakhand, shared the video of Tungnath
Norwegian diplomat Eric, who was convinced of the beauty of Uttarakhand, shared the video of Tungnath (Image Credit: Twitter)

उत्तराखंड की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है अक्सर पर्यटक यहां आते रहते हैं और उत्तराखंड की खूबसूरती का वर्णन सोशल मीडिया पर करते रहते हैं इसी क्रम में नॉर्वे की राज नायक एरिक सोलहेम ने उत्तराखंड की एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है और उत्तराखंड की तारीफ की है

उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड के सबसे ऊंचे शिव मंदिर, तुंगनाथ मंदिर का एक वीडियो पोस्ट किया, 50,000 से अधिक लोगों ने एरिक सोलहेम के वीडियो को पसंद किया है, जिसे 720,000 से अधिक बार देखा जा चुका है ।

नॉर्वे के एक राजनयिक एरिक सोलहेम ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया । उन्होंने कैप्शन में “अतुल्य भारत ” विश्व का सबसे ऊंचा महादेव मंदिर 5,000 साल पुराना माना जाता है

उत्तराखंड’ पहाड़ों में तुंगनाथ मंदिर पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है, इस वीडियो के बैकग्राउंड में आप फिल्म “केदारनाथ” का गाना “नमो नमो” भी सुन सकते हैं । “साथ ही, इंटरनेट पर बहुत सारे लोग एरिक सोलहेम नामक एक राजनयिक द्वारा इस पोस्ट पर ध्यान दे रहे हैं ।

उनके इस पोस्ट पर उन्हें कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं । इस वीडियो को लोगों से रिव्यू मिल रहा है । एक यूजर ने लिखा,” यह आश्चर्यजनक है कि मंदिर की वास्तुकला उत्कृष्ट है, और यह हिमस्खलन और यहां तक कि भूकंप से भी बच गया है।”एक अन्य यूजर का कहना है,” तुंगनाथ महादेव मंदिर पंच केदार में से एक है।”मंदिर की सड़क लुभावनी है । चंद्रशिला इससे थोड़ी ऊंची है और वहां से आप हिमालय की चोटियों को 270 डिग्री से देख सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here