उत्तराखंड – उत्तराखंड पुलिस की नशे की लगातार एक्शन जारी हैं। राजधानी देहरादून में युवा तस्करों पर ज्यादा नजर है। खबर है की देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने कब्जे लेकर 75 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद करी है। देहरादून के योगेंद्र सिंह रावत पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी दी की कि मुखबिर से मिली सूचना पर शराफत के पास से यह स्मैक बृहस्पतिवार रात को बरामद की गई थी और उन्होंने बताया कि शराफत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदी थी और साथ ही वह इसे उत्तराखंड में बेचने के लिए लाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की करवाई कर रही है।